सिंधिया को लेकर पूर्व मंत्री पटवारी का बयान
सिंधिया को लेकर पूर्व मंत्री पटवारी का बयान Raj Express
मध्य प्रदेश

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का बयान, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कही बात

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में राजनैतिक जगत से राजनेताओं और मंत्रियों के बयान सामने आते जा रहे हैं इस बीच प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का बयान सामने आया है।

वैक्सिन के अभाव में लोग काफी हुए प्रभावित - विधायक पटवारी

इस संबंध में मीडिया के समक्ष बयान देते हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि, आज से कांग्रेस पार्टी ने एक अभियान शुरू किया है हमने 1 महीने पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ग्लोबल टेंडर करके वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने की बात कही थी। कोरोना वैक्सिन के अभाव में लोग काफी प्रभावित हुए हैं। जिसे लेकर कहा कि, हर पंचायत में 15 से अधिक लोगों की मौत औसतन हुई है। शहरी क्षेत्र में श्मशान घाट के आंकड़े का सत्यापन किया जाए। वैक्सीन जल्द से जल्द लगवाई जाए और फ्री लगवाई जाए।कांग्रेस पार्टी आज से इस अभियान को शुरू कर रही है।

पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ आ रहे बयानों को लेकर कही बात

इस संबंध में कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के प्रति भाषा का उपयोग कर रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि हम उनके दुश्मन हैं। कोविड से जिन लोगों की मौत हुई है उनको सरकार की योजना का लाभ क्यों ना मिले। कोविड से जिन लोगों की मौत हुई है उनका भौतिक सत्यापन होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में केवल खुद की वाहवाही की है। आज के इस परिदृश्य में गरीबों की कमर टूट गई है। साथ कहा कि, मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में क्या खोलना है क्या नहीं है यह स्पष्ट नहीं किया था।

बीजेपी द्वारा बंगाल में दिए जाने वाले धरने पर पूर्व मंत्री पटवारी का ये बयान

इस संबंध में, पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा के खिलाफ प्रदेश भाजपा द्वारा 15 जून के बाद पश्चिम बंगाल में किए जा रहे धरने को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी भ्रम फैलाने का काम कर रही है। पश्चिम बंगाल की जनता ने उनको औंधे मुंह गिराया है। वहीं, बीजेपी नेतानारायण त्रिपाठी द्वारा बाबा रामदेव के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किए जाने के बयान पर कहा कि उनके खिलाफ जरूर एफ आई आर दर्ज होना चाहिए। यह कोरोना योद्धाओं का अपमान कर रहे हैं। एसआईटी जब पहुंचेगी तब हम जवाब देंगे।

शिवराज सरकार के साथ उनके लोग जरूर करेंगे धोखा -पटवारी

इस संबंध में पूर्व मंत्री पटवारी ने कहा कि, धोखे से सरकार बनाई है, शिवराज सरकार के साथ उनके लोग धोखा जरूर करेंगे संभावनाएं टटोली जा रही हैं। जूडा डॉक्टर के घर पुलिस भेजे जाने को लेकर कहा कि अब प्रेशर कम है तो उनको डराया धमकाया जा रहा है। दुकानें खोलने को लेकर उन्हें कहा कि जो अति आवश्यक होगा वह सरकार का तंत्र है वह सरकार उस पर काम करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT