राजाभोज एयरपोर्ट से 8 उड़ानें हुई रद्द
राजाभोज एयरपोर्ट से 8 उड़ानें हुई रद्द राजाभोज एयरपोर्ट से 8 उड़ानें हुई रद्द
मध्य प्रदेश

भोपाल: फ्लाइट पर दिखा कोरोना का असर, राजाभोज एयरपोर्ट से 8 उड़ानें हुई रद्द

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में खतरनाक कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है, बता दें इस बुरे असर से बचाने के लिए लगातार तमाम प्रयास भी किये जा रहे हैं, तो भी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है, बताते चलें कि अब हवाई सफर पर भी कोविड का असर नजर आने लगा है इस बीच विमान से सफर करने वालों की संख्या अचानक कम हो गई है।

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से एक साथ 8 फ्लाइट कैंसिल हुई :

प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं एवं घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है। इसी बीच अब खबर आई है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से एक साथ 8 फ्लाइट कैंसिल हुई हैं।

ये फ्लाइट हुई कैंसिल :

बताते चलें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से सुबह मुंबई से भोपाल और भोपाल से मुंबई जाने वाली फ्लाइट हुई कैंसिल। वहीं, भोपाल से आगरा और आगरा से भोपाल, प्रयागराज से भोपाल और भोपाल से प्रयागराज, दिल्ली-भोपाल और दिल्ली से भोपाल सभी फ्लाइटें हुई कैंसिल।

एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा ऑपरेशनल कारण से फ्लाइट कैंसिल :

मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा ऑपरेशनल कारण से फ्लाइट कैंसिल होना का बताया जा रहा है, खबर मिली है कि फ्लाइट में पैसेंजर नहीं मिलने की वजह से फ्लाइट कैंसिल होने की संभावना, बता दें इंदौर से भी कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

बताते चलें कि मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं, प्रदेश में पहली बार 11,269 नए मरीज मिले हैं, इसके साथ ही 66 लोगों की मौत हुई है वहीं अब राजधानी भोपाल में इंदौर से ज्यादा केस मिलने लगे हैं। ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों के लिए उड़ान संचालन जारी रखना मुश्किल होता जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT