मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

मंत्री मिश्रा का बयान,जेलों में बंद सभी कैदियों का 15 जुलाई तक होगा टीकाकरण

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में सरकार के मंत्रियों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है जहां प्रदेश के जेलों में बंद समस्त बंदियों का टीकाकरण 15 जुलाई तक सुनिश्चित करने की बात कही गई है।

जेल के अपर मुख्य सचिव राजौरा ने निर्णय के विषय में दी जानकारी

इस संबंध में, अपर मुख्य सचिव (जेल) डॉ. राजेश राजौरा ने जानकारी देते हुए बताया कि, बंदियों के टीकाकरण का कार्य एक जून 2021 से प्रारंभ कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव जेल और अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर से जारी आदेशानुसार स्वास्थ्य और जेल विभाग द्वारा  कार्य को तत्परता से किया जा रहा है।

45 दिन के अंदर टीकाकरण करने के किए निर्देश जारी

इस संबंध में आगे जानकारी देते हुए डॉ. राजौरा ने बताया कि, 45 दिवस के अंदर जेलों में निरुद्ध समस्त बंदियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के आदेश जेल अधिकारियों को किए गए हैं। जिसके तहत टीके का दूसरा डोज़ भारत सरकार द्वारा नियत अवधि में लगाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। बताते चलें कि, मध्यप्रदेश की 131 जेलों में 49 हजार सजायाफ्ता-विचाराधीन कैदी हैं। अभी इनमें से 7 हजार 100 कैदियों का टीकाकरण हुआ है। वहीं, जेलों में भी कैदियों में संक्रमण के मामले मिले थे। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT