शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान
शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान Social Media
मध्य प्रदेश

शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, नवगठित 29 नगरीय निकायों में लागू की ये योजना

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव से होने वाले चुनावों पर जहां ग्रहण लग गया है वहीं दूसरी तरफ सरकार समेत विपक्ष द्वारा अब भी जनता को आकर्षित करने के प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही नगरीय निकाय चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक चलाते हुए शिवराज सरकार ने 404 नगरीय निकायों में दीनदयाल अंत्योदय योजना लागू की है जिसकी जानकारी नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी है।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी ये जानकारी

इस संबंध में, प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सरकार की इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि, सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अफोर्डेबल हाउसिंग पार्टनरशिप घटक के अन्तर्गत गैर मलिन बस्ती में निवासरत पात्र EWS श्रेणी के हितग्राहियों को भी केंद्र के समान राज्य अनुदान राशि एक लाख 50 हजार रूपये प्रति आवास स्वीकृत की जाएगी। साथ ही बताया कि, प्रदेश के सभी 407 नगरीय निकायों में दीनदयाल अंत्योदय योजना शहरी आजीविका मिशन को लागू कर दिया गया है। पहले यह योजना 378 नगरीय निकायों में लागू थी अब नवगठित 29 नगरीय निकायों में लागू कर दिया गया है।

कैसी है सरकार की यह योजना

इस योजना के संबंध में आपको बताते चलें कि, इसका उद्देश्य कौशल विकास और अन्य उपायों के माध्यम से आजीविका के अवसरों में वृद्धि कर शहरी और ग्रामीण गरीबी को कम करना है। इस दीनदयाल अंत्योदय योजना को आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के तहत शुरू किया गया था जहां इस योजना के लिए सरकार ने 500 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा है। बताते चलें कि, यह योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का एकीकरण है। इस योजना के तहत सभी शहरी गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों में केवल 790 कस्बों और शहरों को अब तक कवर लिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT