डीआईजी इरशाद वली का बयान
डीआईजी इरशाद वली का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

भारत बंद करने पर होगी गिरफ्तारी, रैली पर रोक, दुकानें खुलेंगी: DIG

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। सीएए और एनपीआर को लेकर देशभर में लगातार प्रदर्शन और रैलियों के आयोजन के बाद अब इसे लेकर आने वाले दिन 29 जनवरी को भारत बंद के ऐलान की खबर सामने आ रही है जिस पर राजधानी भोपाल के डीआईजी इरशाद वली ने सख्त रूख अपनाते हुए कहा है कि, यदि कोई भी इस बंद में शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाएगा।

डीआईजी वली ने कहा :

इस संबंध में राजधानी के डीआईजी वली ने कहा कि, चिंहित जगहों पर लगी धारा 144 को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शन रैली की अनुमति नहीं दी जाएगी और यदि जबरन ही दुकानों को बंद कराया गया तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। साथ ही कहा कि, भारत बंद के मद्देनजर पुलिस व्यवस्था बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, संवेदनशील रास्तों और जगहों को चिन्हित किया जा चुका है।

रखी जा रही निगरानी :

सोशल मीडिया पर भारत बंद को लेकर जो पोस्ट डाली जाएगी उस पर निगरानी रखी जा रही है साथ ही भोपाल आईजी के द्वारा भी इसे लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार परं मॉनिटरिंग की जा रही है।

क्‍यों किया जा रहा भारत बंद?

दरअसल, CAA-NRC-NPR के विरोध में और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों ने 'बहुजन क्रांति मोर्चा' की मीटिंग के दौरान यह निर्णय लिया गया कि, वह कल अर्थात 29 जनवरी को 'भारत बंद' करेंगे। बताते चलें कि, भारत बंद करने के संदर्भ में कई संगठनों ने व्यापारियों सहित मुस्लिम समाज ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिए जाने की घोषणा की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT