कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति स्थगित रखने के निर्देश
कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति स्थगित रखने के निर्देश Priyanka Yadav - RE
मध्य प्रदेश

कोरोना का आतंक संस्थानों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति पर CM ने लगाई रोक

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस ने अपने प्रकोप से दुनियाभर के देशों में हड़कंप मचा रखा है।इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री कमल नाथ ने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संदर्भ में कार्यालयों में कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति आगामी आदेश तक स्थगित रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रदेश में आवश्यक दवाएं, उपकरण तथा सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार

13 मार्च को चीन में 26 प्रकरण, जबकि अन्य देशों में 6703 प्रकरण नोवल कोरोना वायरस से संबंधित दर्ज किये गये हैं। भारत में अभी तक 81 प्रकरण इस बीमारी के दर्ज हुए हैं। इनमें से एक की मृत्यु हुई है। प्रदेश में आज तक वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले 751 यात्रियों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से 342 यात्री अपने घरों में आइसोलेशन में रखे गये हैं और 358 यात्रियों का सर्विलेंस पूरा हो चुका है। प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी पॉजिटिव प्रकरण नहीं है।

नागरिकों से किया गया आग्रह

बता दें कि, नागरिकों से आग्रह किया गया है कि बार-बार अपना हाथ साबुन से धोएं। खाँसी एवं छींकते समय अपनी नाक और मुँह को टिशु पेपर/रूमाल या कोहनी से ढंकें। हाथ मिलाकर अभिवादन करने के स्थान पर नमस्ते/आदाब करें। अल्कोहल बेस्ड हेण्ड सैनिटाइजर का उपयोग करें।

आपको बता दें कि बीते दिन देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया था। जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर एहतियात के लिए चर्चा की वहीं स्कूल शिक्षा ने आगामी आदेश तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT