सीएम से मिले डॉ. पंड्या
सीएम से मिले डॉ. पंड्या Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम से मिले डॉ. पंड्या, चौहान ने कहा- गायत्री परिवार का पूरा मिले सहयोग

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं इस बीच मध्यप्रदेश में मुलाकातों का दौर लगातार जारी है, आज बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से डॉ. चिन्मय पंड्या ने मुलाकात की। सीएम शिवराज ने बातचीत करते हुए कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या से कही ये बात ।

सीएम चौहान ने डॉ. पंड्या से कही ये बात

आज सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिले देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या, सीएम ने बातचीत करते हुए डॉ. चिन्मय पंड्या से कहा कि मध्यप्रदेश में चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान में गायत्री परिवार का पूरा सहयोग मिले, जिससे इस अभियान को सशक्त तथा तेज गति से चलाया जा सके।

CM चौहान ने किया ट्वीट

आज निवास पर डॉ. चिन्मय पंड्या ने हर हर गंगे, घर घर गंगे अभियान के तहत मुझे गंगाजल भेंटकर गायत्री परिवार के व्यवसन मुक्ति अभियान में सहयोग के लिए अनुरोध किया है।

सीएम शिवराज ने दी शुभकामनाएं :

सीएम शिवराज ने कहा मैं समाज के कल्याण और उत्थान के लिए चलाये जा रहे गायत्री परिवार के व्यवसन मुक्ति अभियान की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही इसे और मजबूती से आगे बढ़ाने का आग्रह करता हूं। आप सबसे अपील है कि इससे जुड़कर इस अभियान को सफल और समाज को नशा मुक्त बनायें।

आपको बताते चलें कि नशा रोकने के लिए हमें लोगों को जागरूक करना होगा और इसके दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराना जरूरी है। रैली निकालकर लोगों को जागरूक करना एक अच्छी पहल है, नशे के कारण कई परिवार न सिर्फ बर्बाद हो जाते हैं, बल्कि पूरी तरह से मिट भी जाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT