फर्जी कॉल करने वाले शख्स गिरफ्तार
फर्जी कॉल करने वाले शख्स गिरफ्तार  Social Media
मध्य प्रदेश

फोन फ्रॉड से चाहते थे दोस्त को कुलपति बनाना, हुए गिरफ्तार

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • भोपाल STF ने किया बड़े मामले का खुलासा।

  • गृहमंत्री अमित शाह बन कर फर्जी कॉल करने वाले शख्स गिरफ्तार

  • शक होने पर राजभवन ने मामले की STF में की थी शिकायत

  • राजभवन की शिकायत पर एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने किया बड़े मामले का खुलासा। गृहमंत्री अमित शाह बनकर राज्यपाल को फर्जी फोन लगाकर नियुक्ति का आदेश देने वाले शख्स और उसके साथी को मध्य प्रदेश एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए क्या है मामला

जानकारी के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह बनकर राज्यपाल लालजी टंडन को फोन लगाने पर एसटीएफ की कार्रवाई। विंग कमांडर कुलदीप बाघेला ने अमित शाह बनकर राज्यपाल लालजी टंडन से की डॉक्टर चंद्रेश कुमार शुक्ला को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति बनाने की सिफारिश। भोपाल राज्यपाल को गृहमंत्री अमितशाह बनकर फर्जी कॉल करने वाला दो आरोपी विंग कमांडर कुलदीप बाघेला और डॉक्टर चंद्रेश कुमार शुक्ला को एसटीएफ की टीम ने दिल्ली व भोपाल से गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि, शक होने पर राजभवन ने मामले की एसटीएफ में की थी शिकायत! डॉक्टर चंद्रेश कुमार शुक्ला ने कुलपति पद के लिए किया था आवेदन। कुलदीप बाघेला एयरफोर्स हेड क्वार्टर दिल्ली में पदस्थ हैं।

एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने इस मामले में धारा 419 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, जांच में एयरफोर्स के विंग कमांडर कुलदीप वाघेला और डॉक्टर चंद्रेश कुमार शुक्ला की संलिप्तता पाई गई, जिसके बाद विंग कमांडर कुलदीप को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। वहीं डॉक्टर चंद्रेश शुक्ला को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT