टाइगर अगर जिन्दा है तो ये कौन सा है टाइगर है? : कमलनाथ
टाइगर अगर जिन्दा है तो ये कौन सा है टाइगर है? : कमलनाथ Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

ट्विटर बवाल: टाइगर अगर जिन्दा है तो ये कौन सा टाइगर है?- कमलनाथ

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेशभर में कोरोना संकट से जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक जगत में सियासी जंग फिर शुरू हो गई है जिसकी शुरुआत बीते दिन राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा टाइगर जिन्दा है के कथन से हो गई है। सिंधिया के कथन से जहां सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर राजनेताओं द्वारा ट्विटर के जरिए उनके कथन पर प्रतिक्रिया भी जाहिर की जा रही हैं। इस दौड़ में अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हो गए हैं जिन्होंने एक सम्मेलन के दौरान बयान जारी किया है।

पूर्व सीएम ने सिंधिया पर किया तीखा वार

इस संबंध में, पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंधिया के कथन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, यह अगर टाइगर है तो कौन सा टाइगर है पेपर का है या सर्कस का टाइगर है। इसके अलावा अन्य उदाहरण देते हुए कहा कि कई घोड़े होते है जिसमें से एक शादियों में सज-धज कर जाता है तो दूसरा रेस के लिए होता है। उनकी इस प्रतिक्रिया पर जवाबी पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, दिग्विजय तो आदतन शिकारी हैं और उनकी शिकार करने की आदत है।

पूर्व सीएम दिग्गी ने ट्वीट के जरिए ली चुटकी

इस संबंध में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज यानि अपने ट्विटर से सिंधिया के बयान टाइगर जिन्दा है पर चुटकी लेते हुए कहा कि, जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूँ। इसके अलावा अन्य व्यंग्यों से सिंधिया के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर की। जिसमें कहा था कि एक जंगल में एक ही शेर रहता है।

टाइगर अभी जिंदा है पर ट्रोल हुए सिंधिया :

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा कर कहा था कि न्याय के रास्ते पर चलना हम सबका धर्म है। अगर उसके लिए युद्ध भी करना हो तो सिंधिया पहली पंक्ति में हमेशा खड़ा रहेगा। वही इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मैं देख रहा हूं कि पिछले दो महीने से बार- बार यह लोग (कांग्रेस) लोगों के चरित्र को धूमिल करने की कोशिश कर रहें है तो इन्हें कहना चाहता हूं कि , टाइगर अभी जिंदा है' इस संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने बयान लेकर ट्रोल हो गए, टाइगर अभी जिंदा हैं पर यूजर्स सुना रहे हैं खरी-खोटी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT