नाथ ने ट्वीट से बीजेपी को घेरा
नाथ ने ट्वीट से बीजेपी को घेरा Social Media
मध्य प्रदेश

ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी पर नाथ ने शिवराज सरकार को घेरा

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ लगातार जारी है वहीं दूसरी तरफ कोरोना से पनप रही समस्याओं को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार पर निशाना साधा जा रहा है इस बीच ही प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर तंज कसा है।

ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर बोले नाथ

इस संबंध में ट्वीट के जरिए पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि, वर्तमान में प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति व डिमांड में काफ़ी अंतर है, इसकी सच्चाई अस्पतालों से पता की जा सकती है। प्रदेश में कई लोगों ने ऑक्सीजन की कमी से अपनो को खोया है। वहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर अभी भी लोग घंटो भटक रहे है। जिसकी तस्वीरें रोज़ सामने आ रही हैं। प्रदेश के कई अस्पतालों ने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए नये मरीज़ों को भर्ती करने से मना कर दिया है, कई अस्पतालों में जो मरीज़ भर्ती हैं उनसे भी लिखवाया जा रहा है कि ऑक्सीजन की कमी से होने वाले दुष्परिणामों के लिये वो ही ज़िम्मेदार होंगे।

झूठी बयानबाज़ियाँ कर रहे हैं जिम्मेदार - नाथ

इस संबंध में आगे बयान देते हुए कहा कि, बेहतर हो झूठ परोसने की बजाय, सच्चाई स्वीकार कर प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के व रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता करवाने के तत्काल ठोस प्रयास हो। इधर हमारे मुख्यमंत्री से लेकर तमाम ज़िम्मेदार रोज़ झूठी बयानबाज़ियाँ कर रहे हैं कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है, झूठे प्रजेंटेशन दिये जा रहे हैं, हवा- हवाई दावे किये जा रहे हैं। बताते चलें कि, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से कई मौत अब तक हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT