कमलनाथ की शिवराज से लिखित मांग
कमलनाथ की शिवराज से लिखित मांग Social Media
मध्य प्रदेश

अनलॉक 2.0: कमलनाथ की शिवराज से लिखित मांग, शीघ्र ही बस सेवा कराए शुरू

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का संकट जहां व्याप्त है वहीं राजनीतिक सियासत में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर सियासत में बयानबाजी का दौर भी जारी है इस बीच मंत्रिमंडल विस्तार पर विपक्ष के बयान आने के बाद अब प्रदेश में बसों के संचालन को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम चौहान को पत्र लिखा है जिसमें परिवहन विभाग और व्यवसायियों के बीच गतिरोध को समाप्त कर जल्द शुरू करने की मांग की है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार को लिखा पत्र

इस संबंध में, प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बस संचालन को लेकर सीएम शिवराज को पत्र लिखते हुए कहा कि, लॉक डाउन के चलते बस सेवाओं को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद अब अनलॉक अवधि के शुरु होते ही सार्वजनिक व्यवस्था परिवहन सेवाओं 50% क्षमता के साथ को सुचारु रूप से शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। जिसमें बस ऑपरेटरों और सरकार के बीच गतिरोध होने से बसों का संचालन अब तक शुरू नहीं हुआ है जिससे आमजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर मांग करते हुए कहा कि सभी गतिरोध दूर कर जल्द बस सेवा शुरू की जाए ताकि आर्थिक नुकसान कम हो।

लॉक डाउन के बाद बस सेवाएं हुई थी बंद सेवा

आपको बताते चलें कि, कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लॉक डाउन के कारण बस सेवा बंद कर दी गई थी। जो कि 3 महीने बाद भी शुरू नहीं हो पाई है वहीं बस ऑपरेटरों और सरकार के बीच बस के टैक्स को लेकर खींचतान जारी है। जिसमें बस ऑपरेटरों का कहना है कि, उनकी मांग पूरी होने के बाद ही बसों का संचालन हो सकेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT