पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान
पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान, कोरोना महामारी में भी भाजपा कर रही राजनीति

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में राजनैतिक जगत में बयानबाजी का दौर भी जारी है इस बीच ही शिवराज सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान जारी किए हैं।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान में कही ये बात

इस संबंध में, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि, जनता ने पाँच राज्यों में व प्रदेश में हुए उपचुनाव में सबक़ भी सीखा दिया लेकिन अभी भी जनता की चिंता व कोरोना प्रबंधन छोड़, भाजपा को राजनीति की ही पड़ी है। पता नहीं जनता के लिये भाजपा के लोग कब धरने पर बैठेंगे, उनके दुःख में कब सहभागी बनेंगे। हज़ारों लोग अभी तक मौत के मुँह में समा चुके हैं लेकिन भाजपा को उनकी चिंता नहीं, कभी दो आंसू उनके लिये नहीं बहाये, कभी उनके लिये धरने पर नहीं बैठे।

महामारी के बीच भाजपा कर रही है राजनीति - पूर्व सीएम कमलनाथ

इस संबंध में आगे बयान देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, प्रदेश में धरना दे रही हैं, कोरोना महामारी में भी विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं, कोरोना महामारी में भी भाजपा कर रही राजनीति कर रही है। देश में, प्रदेश में इलाज के अभाव में, बेड, ऑक्सीजन, जीवनरक्षक दवाइयों व इंजेक्शन के अभाव में रोज़ लोगों की जान जा रही है, सेकडो लोग रोज़ दम तोड़ रहे हैं, मुक्तिधाम- कब्रिस्तान शवों से भरे पड़े हुए हैं। बताते चलें कि, कोरोना संक्रमण से प्रदेश की रफ्तार धीमी पड़ गई है तो वही संक्रमण के मामले सामने आते जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT