पूर्व CM नाथ का बयान
पूर्व CM नाथ का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल : पूर्व CM नाथ का बयान, पब्लिसिटी नहीं करते हैं, ये BJP की राजनीति है

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां अब तक थमा नहीं है वहीं दूसरी तरफ उपचुनाव से पहले सियासी गलियारे में दलों की सक्रियता बढ़ गई है इस बीच ही ग्वालियर से भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश सिकरवार ने कांग्रेस का हाथ थामा है जिस पर पूर्व CM कमलनाथ का बयान जारी हुआ है। कहा कि, हम ऐसे मीडिया इवेंट नहीं बनाते हैं, पब्लिसिटी नहीं करते हैं, ये बीजेपी की राजनीति है।

नेता सतीश सिकरवार के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा

इस संबंध में, बयान देते हुए पूर्व CM कमलनाथ ने कहा कि, रोज बड़ी संख्या में बीजेपी के लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, बहुत सारे कांग्रेस की सदस्यता लेना चाहते हैं, बहुत सारे ले रहे हैं। कल भी 20 आये थे। बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, हम ऐसे मीडिया इवेंट नहीं बनाते हैं, पब्लिसिटी नहीं करते हैं, ये बीजेपी की राजनीति है। अब जनता क्या बीजेपी के लोग ही बीजेपी से नाराज हो रहे है।बीजेपी के लोग त्रस्त हैं, ये आज कल मप्र का हाल-चाल है।

कांग्रेस की सर्वे रिपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का बयान

इस संबंध में, कांग्रेस की सर्वे रिपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, रिपोर्ट बहुत अच्छी है, हमें कोई चिंता नहीं है। मप्र का नागरिक बहुत समझदार है, वो आज सच्चाई का साथ दे, मुझे मप्र के मतदाता पर पूरा विश्वास है। 27 विधानसभा जहाँ चुनाव हो रहे हैं वहां कि जनता सच्चाई का साथ दे। आपको बताते चलें कि, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली के लिए अपने विशेष विमान से रवाना हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT