मोहन भागवत के 3 दिवसीय दौरे पर पूर्व मंत्री का वार
मोहन भागवत के 3 दिवसीय दौरे पर पूर्व मंत्री का वार Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

मोहन के 3 दिवसीय दौरे पर पूर्व मंत्री का वार,हिटलर पद्धति से चलता है संघ

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ कोरोना वायरस का संकटकाल से हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक जगत में बयान-बाजी का वार तेजी से जारी है। कोरोना संकट के बीच प्रदेश की राजधानी भोपाल में संघ प्रमुख मोहन भागवत के तीन दिवसीय दौरे पर पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह ने दिया बयान।

इस बीच बोले कि संघ की स्थापना केवल असत्य बोलने पर हुई है संघ जर्मनी की हिटलर पद्दति पर से चलता है। संघ ने कहा था कि ये सिर्फ सास्कृतिक संगठन है लेकिन संघ प्रमुख मंत्रियों की क्लास लेते हैं, हर विभाग में संघ ने अपने आदमी भेजकर एक विचारधारा बनाने का प्रयास है। जिनसे संघ का वैचारिक मतभेद है उनको जूठे मुकदमे लगवाए जा रहे हैं लोगों को परेशान किया जा रहा है। मोहन भागवत मुख्यमंत्री और मंत्रियों की क्लास ले रहे हैं।

पूर्व मंत्री ने आदिवासी दिवास पर बोला :

कांग्रेस ने जो अपने वचन पत्र में वचन दिया था उसमें 130 वादा पूरे किए, षड्यंत्र के तहत हमारी सरकार गिराई गई, कमलनाथ ने शोषित वर्ग को एक सामान अधिकार देने का काम किया था। आदिवासीयों के लिए जो हमारी सरकार हर वादा किया था उसे पूरा करने के लिए हम सरकार पर दबाब बनाएंगे। कांग्रेस की छः माह के निर्णयों की बीजेपी मंत्रियो जांच कमेटी पर बोले गोविन्द सिंह कि इस कमेटी में वो मंत्री शामिल है जो खुद बिके हैं वो भष्टाचार के जन्मदाता है मैं उनकी जांच का स्वागत करता हूँ कि वो जल्दी जांच करें।

कांग्रेस के सॉफ्ट हिन्दू के मुद्दे पर बोले गोविन्द सिंह-

कहा-मैं सब धर्मों का सम्मान करता हूँ मैं सनातन धर्म से हु हनुमान चालीसा का पाठ बचपन से करता आया हूं, धर्म को राजनीति से दूर करना चाहिए। कांग्रेस अपना प्रचार कर रही है कांग्रेस के पीठ में छुरा घोंपने वालों को जनता सबक सिखाएगी वहीं प्रदेश में फैलते कोरोना संक्रमण को लेकर बोले गोविन्द सिंह ने कहा कोरोना की आड़ में सरकार लूट कर रही है WHO से जो पैसा मिल रहा है उसे लुटा जा रहा है और निजी हॉस्पिटल की आड़ में तू भी खाओ और मैं भी खाऊ वाली पद्दति चल रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT