पूर्व मंत्री जीतू पटवारी
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी  Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

जल्द विदा होंगे शिव, कमलनाथ का होगा स्वागत: जीतू पटवारी

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश: वैश्विक महामारी कोरोना से जहां चिंताजनक स्थिति बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक जगत में नेताओं द्वारा बयानों और कटाक्षों की खबरें भी चर्चा में आ रही है, इसके चलते ही पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज पर निशाना साधा है।

विधायक दल की बैठक के बाद दिया बयान

इस संबंध में, मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बयान देते हुए कहा कि, प्रदेश की राजनीति से शिवराज जल्द ही विदा लेने वाले हैं जिनकी जगह कमलनाथ जी लेंगे। वहीं कहा कि, बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायकों के लिए कांग्रेस मोर्चा खोलने वाली है। इसके साथ ही ऐसे विधायकों को एक्सपोज भी किया जाएगा। आपको बताते चलें कि बीते दिन रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने निवास पर उपचुनाव की तैयारियों और पार्टी के असंगठित नेताओं को संगठित करने के लिए बैठक बुलवाई थी।

विस्तृत चर्चा और रणनीतियों के बाद कांग्रेस जाएगी जनता के बीच

इस संबंध में, पूर्व मंत्री पटवारी ने कहा कि, कमलनाथ ने कहा है कि अगली बैठक राजभवन में शपथ के बाद होगी। पार्टी उपचुनाव की विस्तृत चर्चा और रणनीतियों तय करने के बाद जनता के सामने जाएगी। वहीं जनता से 121 चर्चा कर उनकी परेशानियों का हल भी निकालेगी। बता दें कि उपचुनाव को लेकर अब तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT