पटवारी का ट्विटर बाजी जुबानी हमला
पटवारी का ट्विटर बाजी जुबानी हमला Syed Dabeer Hussain-RE
मध्य प्रदेश

पटवारी का ट्विटर बाजी जुबानी हमला, मीडिया और आम जनता पर साधा निशाना

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच राजनेताओं के बयान भी चर्चा में आए दिन सामने आते हैं इस बीच ही प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने एक बार फिर जुबानी हमला किया है, जहां मीडिया और आम जनता को निशाने पर लेकर पटवारी ने एक के बाद एक ट्वीट करके बात कही है।

पूर्व मंत्री पटवारी ने अपने ट्वीट में लिखा कि -

इस संबंध में, अपने ट्विटर अकाउंट पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने लिखा कि, अब तो विश्वास होने लगा है कि बिकी हुई मीडिया और सोई हुई जनता ही देश की बर्बादी का कारण होती है। काले कानून से किसान परेशान, बेरोजगारी से युवा परेशान, अर्थव्यवस्था कैसे सुधरे, इस पर नहीं सरकार का ध्यान, कंगना, सुशांत, रिया, छज्जा चिल्लाना यही है आज की मीडिया की पहचान, कैसे बने मेरा देश महान। इसके साथ ही मंत्री सिलावट को निशाने पर लेकर कहा कि, इसका जिम्मेवार तो बेंगलुरु भागा हुआ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री है। इंदौर परिवार जन के लिए कांग्रेस-भाजपा से ऊपर उठकर विचार होना चाहिए।

उपचुनाव की तारीख पर बोले पटवारी

इस संबंध में, अपने जारी किए ट्वीट में उपचुनाव की तारीख को लेकर भी पूर्व मंत्री पटवारी ने बयान दिए हैं जिसमें कहा कि, हनुमान भक्त कमलनाथ को मिला वरदान, मंगलवार दिनांक 29 सितंबर को चुनाव की घोषणा हुई, मंगलवार दिनांक 3 नवंबर को वोटिंग होगी और मंगलवार दिनांक 10 नवंबर को काउंटिंग होगी। हनुमान लला की जय। आख़िर वह दिन आ ही गया, लोकतंत्र के गद्दारों से किसानों के हत्यारों से 3 नवंबर को बदला लेना है। 10 नवंबर को पुनः लोकप्रिय और जन हितैषी सरकार कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT