पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का ट्वीट आया सामने
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का ट्वीट आया सामने Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का ट्वीट आया सामने,कही ये बड़ी बात

Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच आगामी उपचुनाव से पहले राजनीतिक नेताओं के बयान सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी का ट्वीट के जरिए बयान सामने आया है।

ट्वीट के जरिए पूर्व केंद्रीय मंत्री पचौरी ने कही ये बात

इस संबंध में, पूर्व केंद्रीय मंत्री पचौरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, म.प्र.की आर्थिक स्थिति ख़राब हो रही है। प्रदेश सरकार ने पिछले एक हफ़्ते में एक हज़ार करोड़ रु का क़र्ज़ लिया और अब सरकारी आँकड़ों के मुताबिक सरकार पर कर्ज़ 2,01,989 करोड़ रु हो गया है। दूसरी तरफ़ केंद्र सरकार ने GST क्षतिपूर्ति की राशि प्रदेश को नहीं दी है।

शिवराज सरकार कर रही है किसान समेत हर वर्ग के लिए प्रयास

इस संबंध में, कोरोना महामारी की वजह से जहा सभी योजनाओं पर पानी फ़िर गया है वहीं दूसरी तरफ सरकार इन समस्याओं के निपटान के लिए प्रयास कर रही है। इसके अलावा केंद्र से लिए कर्ज का लेखा जोखा रखा जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT