6 चार्जिंग स्टेशन के भरोसे साढ़े चार हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल
6 चार्जिंग स्टेशन के भरोसे साढ़े चार हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

Bhopal : 6 चार्जिंग स्टेशन के भरोसे साढ़े चार हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Irshad Qureshi

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी के 4 हजार 505 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 6 चार्जिंग स्टेशन के भरोसे हैं। हालांकि टॉरगेट 53 स्टेशन बनाने का रखा गया है। लेकिन दिसंबर 2022 तक इसके लिए इंतजार करना होगा। यह जानकारी परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विधानसभा में दी है। गोविंदपुरा से बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने इस पूरे मामले की जानकारी विधानसभा में मांगी थी। प्रदेश के भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी चार्जिंग स्टेशन बनना हैं, लेकिन भोपाल के अलावा कहीं भी स्टेशन नहीं बन सके।

दरअसल आने वाले समय को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को ही बढ़ावा दिया जा रहा है। लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सुविधा के नाम पर चार्जिंग स्टेशन तक नहीं बन सकें हैं। खासकर इंदौर जैसा शहर भी इसमें पीछे है। हालांकि भोपाल के मुकाबले इंदौर में 200 अधिक वाहन रजिस्टर्ड हैं। इस पूरे मामले की जानकारी विधानसभा में गोविंदपुरा से बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने मांगी है। जिसके जवाब में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में रजिस्टर्ड वाहनों सहित चार्जिंग स्टेशनों के बारे में बताया।

भोपाल में साढ़े 4 हजार वाहन रजिस्टर्ड :

राजधानी भोपाल में 4505 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स रजिस्टर्ड हैं। जबकि इंदौर में 4722, जबलपुर में 1614 और ग्वालियर में 3504 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हैं। परिवहन मंत्री ने बताया कि भोपाल में 53 चार्जिंग स्टेशन बनना हैं, जिसमें से 6 शुरू हो चुके हैं। जबकि इंदौर में 118 और जबलपुर में 30 स्टेशन बनना है। लेकिन भोपाल को छोड़कर तीनों शहरों में अब तक स्टेशन नहीं बनें।

पीपीपी मोड पर संचालित होंगे चार्जिंग स्टेशन :

केन्द्रीय भारी उद्योग विभाग फेम-2 स्कीम के तहत भोपाल में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाएगा। इसके लिए नगर निगम की होल्डिंग कंपनी भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड बीसीएलएल को अधिकृत किया है। राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) 26 चार्जिंग स्टेशन और राजस्थान इलेक्ट्रानिक्स एण्ड इंस्ट्रमेंटस लिमिटेड (आरईएफएल) 37 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन शहर में बनाएगी। दोनों एजेंसियों को पीपीपी मोड पर काम दिया गया है। जिसमें केन्द्र के भारी उद्योग विभाग से सब्सिडी मिलेगी और निकाय का अंश शून्य है। इसी प्रकार भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमि अंतर्गत एनर्जी एफिशियेंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) भी 21 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाएगी। यह एजेंसियां ही चार्जिंग स्टेशनों के संचालन के साथ रखरखाव करेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT