अब रेल यात्रियों की मुश्किलें होगी आसान
अब रेल यात्रियों की मुश्किलें होगी आसान Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: अब रेल यात्रियों की मुश्किलें होगी आसान, GRP ने तैयार किया मोबाइल ऐप

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संक्रमण जहां हाहाकार की स्थिति में है वहीं प्रदेश के कई हिस्सों से संक्रमण के नए मामले मिलते जा रहे हैं इस बीच ही सुरक्षा के नजरिए से जीआरपी भोपाल ने ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार किया है जिससे यात्री स्टेशन से लेकर चलती ट्रेन तक में मदद ले सकता है। इतना ही भी चलती ट्रेन में ही शिकायत को लेकर एफआईआर हो जाएगी।

रेल यात्रियों को दी ये सुविधा

इस संबंध में बताते हुए पुलिस अधीक्षक रेल हितेश चौधरी ने बताया कि अब यात्री को किसी घटना या शिकायत के लिए ट्रेन से उतरने की जरूरत नहीं है। यह सुविधा भोपाल से गुजरने वाली ट्रेन के यात्रियों को दी जा रही है। इसके माध्यम से शिकायत करने के बाद तत्काल यात्री के पास मदद पहुंचा दी जाएगी।

आपराधिक घटनाओं की होगी शिकायत दर्ज

इस संबंध में आगे बताया कि, इसमें यात्री चोरी, लूट, डकैती, जहरखुरानी, छेड़छाड़, संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तु और नशा करके यात्रा करने वालों समेत अन्य तरह के अपराध की शिकायत कर सकता है। शिकायत मिलते ही यात्री की सीट पर ही पुलिसकर्मी पहुंच जाएगा। इससे वीडियो और फोटो भी भेज सकते हैं। ऐप में सभी संबंधित अधिकारियों के नंबर भी दिए गए हैं, ताकि तत्काल मदद मिल सके।

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है मोबाइल ऐप

इस संबंध में बताते चलें कि, GRP MP help aap गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद है। इसे मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप पर सिर्फ अपना मोबाइल नंबर इसमें अपलोड करना होगा। मोबाइल नंबर अपलोड करते ही फोन जीआरपी कंट्रोल रूम से जुड़ जाएगा। अपराध से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या होने पर ऐप के माध्यम से शिकायत दे सकते हैं। इसमें कुछ जानकारियां देनी होती हैं। उसके बाद उसे सबमिट कर दे। कंट्रोल पर आई फोन की लोकेशन के अनुसार यात्री को तत्काल मदद पहुंचा दी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT