सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण
सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

भोपाल : जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल में कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं इस बीच राजधानी के परवलिया क्षेत्र के झिरनिया में जिला प्रशासन ने की बड़ी कारवाई की है। जिसके तहत प्रशासन ने 5 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया है।

बदमाश अलीम से मुक्त कराई सरकारी जमीन

इस संबंध में बताते चलें कि, जिला प्रशासन ने निगरानी शुदा बदमाश से 5 करोड़ की सरकारी जमीन मुक्त कराई है।जहां आरोपी अलीम खान कई सालों से सरकारी जमीन पर कब्जा कर ढाबा चला रहा था। बदमाश अलीम पर चोरी, मारपीट, अवैध हथियार रखना, जुआ, सट्टा, बलवा सहित 18 मामले दर्ज है। इसके साथ ही कुख्यात आरोपी अलीम खान पर जिला बदर की भी कार्रवाई हो चुकी है।

2019 में की थी जिला बदर की कार्रवाई

इस संबंध में बताते चलें कि, आरोपी अलीम जिला बदर की कार्रवाई राजनीतिक संरक्षण के कारण 2019 में रुकवा चुका था, आरोपी अलीम खान की दोनों पार्टियों में मजबूत पकड़ है। जिसके कारण एनएच 12 पर आरोपी अलीम द्वारा डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया था। कब्जा की गई जमीन पर अलीम ढाबे का संचालन कर रहा था। बता दें कि, साल 2020 में एक बार फिर आरोपी को जिला बदर किया जा सकता है।

भूमाफियाओं के खिलाफ सरकार चला रही मुहिम

इस संबंध में बताते चलें कि, भूमाफियों के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार मुहिम चला रही है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों का पालन जिला प्रशासन कर रहे हैं। बता दें कि, कुख्यात आरोपी भूमाफिया द्वारा किए गए सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं। परवलिया क्षेत्र में अभी और जिला प्रशासन का डंडा चलेगा जहां भी सरकारी जमीन पर किए गए सभी अवैध कब्जे हटाए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT