खेल-खेल में अचानक फांसी लगने से मासूम की मौत
खेल-खेल में अचानक फांसी लगने से मासूम की मौत Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: खेल-खेल में अचानक फांसी लगने से मासूम की मौत,बच्चों के बयान किए दर्ज

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही राजधानी के कोलार क्षेत्र से एक 13 साल के मासूम की अचानक खेल - खेल में फांसी लगने की खबर सामने आई है। जहां मामले में बच्चों से पूछताछ काउंसलर के माध्यम से की जाएगी।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना राजधानी के कोलार क्षेत्र की है, जहां एक 13 साल के मासूम की अचानक खेल के दौरान मौत हो गई। बताते चलें कि, ग्राम बोरदा निवासी पूरन आदिवासी प्राइवेट काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम उनका 13 वर्षीय बेटा राघवेंद्र दूसरे बच्चों के साथ बाहर खेल रहा था जहां इसी दौरान बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। जैसे किसी आशंका के चलते दौड़कर पिता वहां पहुंचे, तो राघवेंद्र फंदे पर लटका मिला। जिसके बाद तुरंत परिजन बच्चे को जेपी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

काउंसलर के माध्यम से की जाएगी बच्चों की पूछताछ

इस संबंध में, सूचना मिलने पर कोलार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जहां पुलिस द्वारा घटना कैसे और किन परिस्थितियों में हुई इसके लिए वहां खेल रहे बच्चों के बयान दर्ज किए जाएंगे। क्योंकि सभी नाबालिग हैं, इसलिए उनसे पूछताछ काउंसलर के माध्यम से की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT