मुख्यमंत्री कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

सिर्फ 'छपाक' काफी नहीं, जनजागरूकता के साथ एसिड पर लगे रोक- CM

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'छपाक' को टैक्स फ्री कर दिया गया था वहीं अब इसमें एसिड अटैक की घटनाओं पर लगाम लगाने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए प्रदेशभर में अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। साथ ही एसिड की खुले में बिक्री पर नियंत्रण लगाने संबंधी चर्चा भी की गई। दरअसल कैबिनेट बैठक के दौरान एसिड अटैक के मुद्दे को उठाते हुए रोकथाम के लिए अधिकारियों से चर्चा की गई थी।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा :

इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि, एसिड अटैक की घटनाएं बर्बरता, नृशंसता की परिचायक, इन पर रोक लगना जरूरी है, ऐसी घटना होने पर दोषियों को कड़ी सजा भी मिले, यह भी हम सुनिश्चित करेंगे। प्रदेश में बहन-बेटी की रक्षा के लिए एसिड अटैक की घटनाओं पर रोक लगाना बेहद जरूरी है ऐसी घटनाओं के रोकथाम के लिए योजना के तहत जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।

फिल्म को टैक्स फ्री करना काफी नहीं, एसिड पर रोक लगना जरूरी- मुख्यमंत्री कमलनाथ

इस संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, केवल एसिड सर्वाइवर पर आधारित फिल्म को टैक्स फ्री करना ही काफी नहीं है इस तरह की घटनाओं पर तत्परता के साथ कड़े कदम भी उठाये जाने की आवश्यकता है। कड़े कानूनों के लागू होने से घटनाओं पर रोक तो लगेगी ही साथ ही अपराधियों में जुर्म करने के प्रति भय भी बैठेगा। ऐसे मामलों पर दोषियों को कड़ी सजा मिले इसे भी सुनिश्चित किया जाएगा। बता दें कि फिल्म छपाक को रिलीज से पहले प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT