CM शिवराज ने परिवार के साथ किया योग
CM शिवराज ने परिवार के साथ किया योग Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

विश्व योग दिवस:बड़े कार्यक्रम रद्द,CM शिवराज ने परिवार के साथ किया योग

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश में एक ओर कोरोना का प्रकोप बढ़ते मामलों के साथ अब भी जारी है वहीं दूसरी तरफ इस संकटकाल में कई बड़े अवसर और दिवसों पर संकट के काले बादल छाने लगे है। इस बीच ही आज 21 जून को सूर्यग्रहण के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया जा रहा है , जहां पहले आयोजन बड़े स्तर पर होते थे इस संकटकाल में उन पर ताला लग गया है। वहीं सीएम शिवराज ने अपने परिवार समेत घर में ही योग किया।

सीएम शिवराज ने संदेश देते हुए किया योग

इस संबंध में, प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विश्व योग दिवस के अवसर पर जहां अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर पर ही योग किया। वहीं इससे पहले एक दिन पूर्व प्रदेशवासियों के लिए सन्देश भी जारी किया था जिसमें कहा था कि,कोविड-19 की वजह से घर पर रहकर ही योग और प्राणायाम करें। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि पहला सुख निरोगी काया होता है। हमारा शरीर कर्तव्यों के निर्वहन का माध्यम है। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने कम्यूनिटी हॉल में योग किया।

बड़े स्तर पर आयोजन रद्द होने से लोगों ने घरों में किया योग

आपको बताते चलें कि, प्रदेश में जारी कोरोना संकटकाल के बीच जहा बड़े स्तर पर होने वाले आयोजन संक्रमण के खतरों के चलते रद्द कर दिए गए है जो इससे पहले हर साल लाल परेड मैदान पर आयोजित होता रहा है। इसमें मुख्यमंत्री और स्कूल के बच्चों समेत अन्य लोग शामिल होते थे। लेकिन फिलहाल कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT