एक अप्रैल से महंगा होगा लो-फ्लोर का सफर
एक अप्रैल से महंगा होगा लो-फ्लोर का सफर Social Media
मध्य प्रदेश

Bhopal : एक अप्रैल से महंगा होगा लो-फ्लोर का सफर

Irshad Qureshi

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक अप्रैल से लो-फ्लोर बसों में सफर करना महंगा होने वाला है। आरटीओ ने किराया वृद्धि को मंजूरी दे दी है। अब बीसीएलएल को इस पर फैसला लेना है। हालांकि यह किराया वृद्धि मात्र एक रूपए होगी। बीसीएलएल के मुताबिक लंबे समय बाद लो-फ्लोर बसों का किराया बढ़ाया जाएगा। बीसीएलएल और बस ऑपरेटर किराया वृद्धि को लेकर हुए आदेश पर जल्द ही निर्णय लेंगे।

दरअसल, नगर निगम की होल्डिंग कंपनी भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने राजधानी की सड़कों पर चलने वाली लो-फ्लोर और मिडी बसों के किराया बढ़ाने को लेकर आरटीओ के पास प्रस्ताव भेजा था। आरटीओ ने इसकी मंजूरी दे दी है। अब बीसीएलएल औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एक अप्रैल से बसों का किराया बढ़ा सकता है। प्रस्ताव के मुताबिक एक रूपए किलोमीटर ही किराया बढ़ाया जाएगा। यानि एक स्टॉप का किराया 6 रूपए से बढ़कर 7 रूपए हो जाएगा।

एक रूपए बढ़ेगा किराया :

लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने के बावजूद भी लंबे समय बाद बीसीएलएल मात्र एक रूपए किराया बढ़ाने जा रहा है। जो टिकिट 6 रूपए का था, वह अब 7 रूपए का हो जाएगा।

  • 0 से 2 किमी पर 7

  • 0 से 3 किमी पर 12

  • 0 से 7 किमी पर 15

  • 0 से 10 किमी पर 19

  • 0 से 13 किमी पर 22

  • 0 से 16 किमी पर 23

  • 0 से 19 किमी पर 28

  • 0 से 22 किमी पर 30

  • 0 से 25 किमी पर 32

  • 0 से 28 किमी पर 35

  • 0 से 30 किमी पर 37

  • 0 से 34 किमी पर 37

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT