मंत्री सारंग ने विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की
मंत्री सारंग ने विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की Social Media
मध्य प्रदेश

मंत्री सारंग ने विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की, 7 दिन चलेगा अभियान

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां एक तरफ कई योजनाओं पर कार्य जारी है वहीं दूसरी तरफ मंत्रियों द्वारा अभियान की शुरुआत की जा रही है इस बीच ही आज यानि गुरुवार को नरेला विधानसभा में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने विशेष सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए खुद झाड़ू से सड़क किनारे का कचरा हटाया।

मंत्री सारंग ने बयान में कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि, भोपाल, मध्यप्रदेश और भारत को स्वच्छ और स्वस्थ्य बनाने का हमारा लक्ष्य है। इसे लेकर ही नरेला विधानसभा के सभी क्षेत्रों में हमारे कार्यकर्ताओं ने नगर निगम अमले के साथ मिलकर विशेष सफाई अभियान शुरू किया। जिसका उद्देश्य राजधानी भोपाल को स्वच्छता में नंबर-1 बनना और जनता को स्वच्छता के लिए जागरूक करना है।

आज से 7 दिनों तक जारी रहेगा यह अभियान

इस संबंध में बताते चलें कि, यह अभियान नरेला विधानसभा में आज 4 मार्च से शुरू हुआ है जो 7 दिनों तक जारी रहेगा। इसमें आम नागरिक और नगर निगम का अमला साथ मिलकर क्षेत्र में सफाई करेंगे। साथ ही बताया कि, स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में भोपाल शहर को नंबर वन बनाने के 14 मार्च को साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT