कैबिनेट मंत्री भदौरिया का बयान
कैबिनेट मंत्री भदौरिया का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल : कैबिनेट मंत्री भदौरिया का बयान, अबोध बच्चों का नहीं लेना चाहता नाम

Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक जगत से राजनेताओं के बीच कई मुद्दों पर बहसबाजी का दौर जारी रहता है इस बीच कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया का बयान सामने आया है जहां कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए हेमन्त कटारे का नाम लिए बिना अबोध बच्चा बताया है।

कांग्रेस के आरोपों को लेकर पहली बार बोले मंत्री भदौरिया

इस संबंध में, बयान देते हुए मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि, चाहे वह दिग्विजय सिंह हों चाहे वह कमलनाथ हों, चाहे वह सज्जन वर्मा हों , ज्यादा अबोध बच्चों का नाम मैं लेना नहीं चाहता। साथ ही कहा कि, दुनिया की किसी भी एजेंसी से जांच करा लो, रॉ से करा लो या फिर अमेरिकन खुफिया एजेंसी एफबीआई से जांच करा लो , अरविंद भदौरिया जिस दिन कहीं दिख जाएगा, उस दिन अपने घर बैठकर राजनीति से संन्यास ले लेगा। वहीं कहा मैं ऐसा कोई काम नहीं करता जिससे कि लज्जा आंखों को आये, आंखों में आंखें डालकर बात कर सकता हूं , इस तरह के आरोप लगाना चलते रहते हैं, कई बार हाथी चलते रहते हैं कुछ लोग उसके पीछे दौड़ते रहते हैं।

मंत्री गोविंद सिंह की पदयात्रा को लेकर बोले भदौरिया

इस संबंध में, अन्य मुद्दे में पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह की पदयात्रा को लेकर बयान देते हुए कहा कि, सबको मालूम है डॉक्टर साहब क्या करते हैं , कहां पदयात्रा के चक्कर में पड़ गए हैं , अपना आराम करो पूजा पाठ करो, भजन करो, कहां पड़े। सब बदमाशों के चक्कर में मत पड़ो, चंबल की जनता सब जानती है। वहीं कहा कि, कौन रेत खनन करता है कौन चौकी लगाकर वसूली करता है और किन की विधानसभा में रेत खदान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT