मंत्री ने व्यापारियों से की ये अपील
मंत्री ने व्यापारियों से की ये अपील Social Media
मध्य प्रदेश

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोविड अनुकूल व्यवहार को लेकर व्यापारियों से की अपील

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में जहां कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है, वहीं अब इन लहरों से भी ज्‍यादा खतरनाक कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की चिंता सताने लगी है, 20 जून को ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा था कि अभी कोरोना का संकट टला नहीं है, खतरा बरकरार है। अनलॉक के बाद 6 से 8 हफ्ते के बीच तीसरी लहर आने की आशंका है।

प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की अपील :

इस बीच अब कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सबको बचाने के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की अपील, बता दें कि मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्री समूह की बैठक के बाद प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने व्यापारियों से कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सबको बचाने के लिए अपील की है।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने व्यापारियों से कहा है

प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने व्यापारियों से कहा है होटलों में सिर्फ 50% क्षमता में बैठक व्यवस्था करें, दुकानों में अनावश्यक भीड़ न हो इसके लिए कूपन व्यवस्था लागू करें, बिना मास्क के दुकानों में एंट्री रोकें, भोजन, नाश्ता, दूध, मिठाई की होम डिलीवरी की व्यवस्था करें, सभी व्यापारी संघ जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभाएं।

कोविड अनुकूल व्यवहार करने वाले व्यापारियों को मिलेगा पुरस्कार: मंत्री सिंह

वहीं, आगे मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड अनुकूल व्यवहार करने वाले व्यापारियों को इनाम दिया जाएगा, इनाम की व्यवस्था के लिए सरकार प्लान तैयार कर रही है, पूरी मॉनिटरिंग के बाद व्यापारी की पहचान कर उसे इनाम दिया जाएगा वहीं, अगर गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो चालान काट दिया जाएगा।

बताते चलें, कि मध्य प्रदेश को सरकार कोरोना फ्री बनाने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है, सरकार अब व्यापारियों के ज़रिए मध्य प्रदेश को कोरोना मुक्त करने की तैयारी में हैं, सबसे ज़्यादा भीड़ दुकानों और बाजारों में ही होती है, इन जगहों पर व्यापारी ही कोरोना को कंट्रोल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सीएम का बयान- अनलॉक के बाद 6 से 8 हफ्ते के बीच Corona 3rd Wave आने की आशंका

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT