पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह के बयान पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार
पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह के बयान पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार  Social Media
मध्य प्रदेश

गोविन्द के बयान पर मिश्रा की कड़वी नसीहत, कहा- CM को है विशेषाधिकार

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल में एक ओर जहां कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के राजनीतिक जगत में शिवराज सरकार के मंत्रिमडल का विस्तार के बाद विपक्ष में बयानबाजी और चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। इस बीच ही पूर्व कांग्रेस मंत्री डॉ गोविंद सिंह के बयान पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए बयान जारी किया है। जिसमें नेता गोविंद सिंह को सलाह देते हुए कहा कि यह सीएम का विशेष अधिकार है कि वे अपने विवेक से निर्णय लेकर विभागों का बंटवारा करेंगे।

पूर्व मंत्री गोविंद ने किया था बयान जारी

इस संबंध में, प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि सिंधिया समर्थकों को राजस्व के विभाग न दिए जाएं क्योंकि सिंधिया परिवार सरकारी जमीनें हड़पने का काम करता है। ग्वालियर में भी शासकीय जमीन पर गजट नोटिफिकेशन के बावजूद सिंधिया ने जमीनें परिवार और ट्रस्ट के नाम गलत तरीके से किए। राजस्व विभाग में सिंधिया के लोग रहेंगे तो प्रदेश की महत्त्वपूर्ण जमीन हड़प ली जाएंगी।

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह को मिश्रा की तीखी नसीहत

इस संबंध में, पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम ने कहा कि, वे खुद अपना विभाग तय नहीं कर पाए वह भाजपा को सलाह कैसे दे सकते हैं। भाजपा को किसको कौन से विभाग की जिम्मेदारी सौंपनी है यह गोविंद सिंह नहीं तय कर सकते है। इसके साथ ही कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास विशेष अधिकार है वे अपने विवेक से निर्णय लेकर कार्य करेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT