पं. बंगाल में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीएम ममता पर कसा तंज
पं. बंगाल में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीएम ममता पर कसा तंज Social Media
मध्य प्रदेश

पं. बंगाल में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीएम ममता पर कसा तंज, कही ये बात

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में सरकार द्वारा जहां एक ओर कार्य किए जा रहे हैं, वहीं सरकार के मंत्रियों द्वारा अपने क्षेत्र के दौरे भी किए जा रहे हैं इस बीच ही आज पश्चिम बंगाल पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा है। कहा कि, पं. बंगाल में जब भी हमले होते हैं तो ममता बनर्जी इन्हें प्रायोजित बताती हैं।

मंत्री मिश्रा ने तंज कसते हुए कही बात

इस संबंध में पश्चिम बंगाल की जनता को संबोधित करते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, सीएम ममता बनर्जी के भाई-भतीजों के संरक्षण में गुंडों और माफिया का राज है। बंगाल की जनता ने लेफ्ट से लेकर कांग्रेस और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस का राज भी देख लिया है। अब बंगाल की तस्वीर संवारने के लिए एक‌ बार बंगाल की भाजपा को भी मौका देना चाहिए।यदि आपके मंत्री पर हमला प्रायोजित नहीं है तो फिर राज्य में कानून व्यवस्था की हालत इतनी बदतर हो गई है कि सरकार के मंत्री भी सुरक्षित नहीं हैं। दीदी आप व्यवस्था नहीं संभाल पा रही हैं आपको राज्य में राष्ट्रपति शासन के लिए केंद्र को पत्र लिखना चाहिए। पं. बंगाल में जब भी हमले होते हैं तो ममता बनर्जी इन्हें प्रायोजित बताती हैं। अब उनके श्रम मंत्री श्री जाकिर हुसैन पर हमला हुआ है। दीदी, बताइए क्या ये हमला भी प्रायोजित है।

आज पश्चिम बंगाल पहुंचे नरोत्तम मिश्रा

इस संबंध में, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज पश्चिम बंगाल में पूर्वी बर्धमान के जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति के बारे में विस्तृत चर्चा की। बताते चलें कि, इस अवसर पर पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर उनका फीडबैक भी हासिल किया गया है। इसे लेकर मंत्री मिश्रा ने कहा कि, अंडाल एयरपोर्ट पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का उत्साह और जुनून देखकर स्पष्ट है कि अब टीएमसी जाएगी और भाजपा आएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT