मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान Syed Dabeer Hussain-RE
मध्य प्रदेश

सभी माफिया का स्थान जेल में है सुरक्षित, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर जहां सरकार द्वारा नई योजनाएं और कार्य किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई मुद्दों को लेकर मंत्रियों के बयान भी चर्चा में रहते हैं इस बीच ही एक बार फिर हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान सामने आए हैं जहां माफिया राज समेत कई मुद्दों को लेकर अपनी बात कही है।

अवैध शराब की बिक्री को लेकर बोले मंत्री मिश्रा

इस संबंध में, मीडिया के समक्ष बयान देते हुए मंत्री मिश्रा ने कहा कि, प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए मैंने दुकानों की संख्या बढ़ाने की तर्क सम्मत बात सबके सामने रखी है। इस पर अंतिम निर्णय लेने का पूरा अधिकार मुख्यमंत्री जी को है। इस बारे में मतभेद जैसी कोई बात नहीं है। वहीं कहा कि, इंदौर में जनता के राशन की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका लगाई गई है। साथ ही कहा कि, शिवराज सरकार में कोई भी माफिया बख्शा नहीं जाएगा। सभी माफिया का स्थान जेल में सुरक्षित है।

मंत्री मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कही ये बात

इस संबंध में, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिन्होंने प्रदेश में तबादला उद्योग चलाते हुए वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया हो वो किस मुंह से आरोप लगाएंगे। कांग्रेस मप्र में 15 महीने के कुशासन के बाद 15 साल तक सत्ता में आने का अधिकार खो चुकी है। हैरानी की बात है कि प्रदेश में किसानों को धोखा देने वाले उन्हें समर्थन की बात करते हैं। कांग्रेस को किसानों की याद विपक्ष में ही आती है। सत्ता में आने पर भूल जाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT