CM ममता बनर्जी को लेकर मंत्री मिश्रा का ट्वीट चर्चा में
CM ममता बनर्जी को लेकर मंत्री मिश्रा का ट्वीट चर्चा में Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

ममता दीदी की स्कूटी नंदीग्राम में गिरना तय, मंत्री मिश्रा के बयान चर्चा में

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां एक तरफ सरकार द्वारा कई योजनाओं को लेकर बात की जा रही है वहीं दूसरी तरफ मीडिया के समक्ष कई मंत्रियों के बयान सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही आज यानि मंगलवार को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के कई मुद्दों पर बयान सामने आए हैं।

सीएम ममता बनर्जी को लेकर बोले मंत्री मिश्रा

इस संबंध में बताते चलें कि, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ममता बनर्जी को लेकर बयान देते हुए कहा कि, पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी कह दिया है कि सीएम ममता दीदी की स्कूटी नंदीग्राम में गिरना तय है। वहां चुनाव आचार संहिता लगने के बाद उनकी स्कूटी संभालने वाले भी चले गए हैं। साथ ही आगे कांग्रेस को लेकर कहा कि, कोरोना महामारी के बाद भी प्रदेश सरकार के बजट की अर्थशास्त्रियों से लेकर व्यापार और उद्योग जगत ने प्रशंसा की है। हमें इस मामले में कांग्रेस के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

राज्यसभा सांसद सिंधिया को लेकर बोले मंत्री मिश्रा

इस संबंध में बयान देते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अब समझ आ गया है कि मप्र में सिंधिया जी के बगैर कांग्रेस शून्य है। यदि वे अपनी गलती सुधारना चाहते हैं तो राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दें। मप्र में 2018 के विस चुनाव में जनता को सिंधिया जी का चेहरा दिखाकर वोट मांगे और मुख्यमंत्री किसी और को बना दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT