CM ममता बनर्जी को लेकर मंत्री मिश्रा का ट्वीट चर्चा में
CM ममता बनर्जी को लेकर मंत्री मिश्रा का ट्वीट चर्चा में Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

CM ममता बनर्जी को लेकर मंत्री मिश्रा का ट्वीट चर्चा में, कही ये बड़ी बात

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां साल के अंत के साथ थमने लगा है वहीं संकटकाल के बीच दुनियाभर की खबरों से उलट किसी ना किसी मुद्दे पर राजनीतिक गलियारे से खबरें सामने आती जा रही है जहां एक दूसरे पर निशाना साधते हुए नेताओं और मंत्रियों के बयान चर्चा में रहते हैं। इस बीच ही अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर सामने आया है। वहीं इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओं पर भी निशाना साधा है।

सीएम ममता बनर्जी को लेकर कही ये बात

इस संबंध में, मीडिया के समक्ष बयान देते हुए प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर कहा कि, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अपना निर्मम राज बचाने के लिए चाहे जो करें लेकिन अब वहां की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। वैसे भी वहां ममता का नहीं, माफिया का राज चल रहा है। वहीं कहा कि, कांग्रेस की संस्कृति है। अतः ये सार्वजनिक होते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे। आपको बताते चलें कि, मंत्री मिश्रा अपने बंगाल दौरे के बाद से लौटने के बाद से सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साध चुके हैं जिसमें कहा था कि, बंगाल में कानून-व्यवस्था नहीं बची है। वहां सीएम ममता बनर्जी की सरकार में माफिया का बोलबाला है। उसे ममता के भाई-भतीजों का खुला संरक्षण है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मिश्रा ने बोला हमला

इस संबंध में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि, राहुल बाबा ने आखिर बराक ओबामा जी की बात साबित कर ही दी कि उनकी "उम्र 55 की और दिल बचपन का" है। किसानों की लड़ाई बीच में छोड़कर अचानक अपनी ननिहाल इटली चले गए। पता नहीं वहां कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाने गए हैं या विसर्जन दिवस मनाएगें। वही व्यंग्यात्मक रूप में कहा कि, पहले "आलू से सोना" और अब राहुल बाबा को मनाने के लिए "ट्रैक्टर का खिलौना"। कमल नाथ को लेकर कहा कि, नाथ जी ने जो खिलौना खोजा है शायद उसे देखकर ही वे इटली से जल्द लौट आएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT