बोधि कार्यालय के निरीक्षण पर पहुंचे मंत्री सिलावट
बोधि कार्यालय के निरीक्षण पर पहुंचे मंत्री सिलावट Raj Express
मध्य प्रदेश

भोपाल: बोधि कार्यालय के निरीक्षण पर पहुंचे मंत्री सिलावट, जताई नाराजगी

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर जहां सरकार द्वारा नए योजनाएं और कार्य किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ हाल ही ने अपना पदभार ग्रहण किए मंत्रियों के द्वारा भी कार्य किए जा रहे हैं इस बीच ही आज मंगलवार को कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जल संसाधन विभाग के कोलार रोड स्थित बोधि कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान फैली अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की है।

मंत्री सिलावट ने निरीक्षण के बाद दिए ये निर्देश

इस संबंध में बताते चलें कि, जल संसाधन मंत्री सिलावट ने निरीक्षण के बाद अव्यवस्थाओं को देखते हुए निर्देश जारी किए हैं। जिसमें व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए 30 दिन का समय दिया है। उसके बाद अचानक वे फिर से कार्यालय का निरीक्षण करेंगे।

मंत्री सिलावट ने बीते दिन किया था पदभार ग्रहण

इस संबंध में बताते चलें कि, बीते दिन सोमवार को मंत्री तुलसी सिलावट ने वल्लभ भवन में जलसंसाधन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास विभाग का पदभार ग्रहण किया। जहां इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री एस एन मिश्रा, मुख्य अभियंता श्री डावर, मत्स्य महासंघ के प्रबन्ध संचालक श्री धीमान और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT