श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा तोहफ़ा
श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा तोहफ़ा Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: अब शिवराज मामा की नई पहल से श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा तोहफ़ा

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के चलते लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में रह रहे मध्य प्रदेश के मजदूर अपने घर लौट आए हैं। एक ओर मजदूरों को सरकार ने काम देकर उनकी जीविका शुरू कर दी है अब स्कूल शिक्षा विभाग दूसरे प्रदेश से आए मजदूरों के बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी की है। प्रदेश में आए ऐसे 57 हजार बच्चों को विभाग ने चिन्हित किया गया है। इसमें भोपाल जिले के 3795 बच्चे हैं, जिन्हें इसी सत्र से सरकारी स्कूलों में दाखिला कराने की योजना है।

पहली से आठवीं कक्षा में छात्रों को देंगे एडमिशन

सरकार के द्वारा लिए गए इस निर्णय में पहली से आठवीं कक्षा में छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा चिन्हित बच्चो में जो 5 से 14 वर्ष के हैं उन्हें जिन्हें पहली से आठवीं कक्षा में दाखिला मिलेगा। राज्य शिक्षा केंद्र ने पाठ्य पुस्तक निगम को सत्र 2020-21 में कक्षा 3 से 5 एवं कक्षा 6 से 8 के बच्चों के लिए दक्षता उन्नयन अभ्यास पुस्तिका की छपाई और वितरण के लिए भी निर्देशित किया है।

किस जिले में कितने बच्चे

भोपाल – 3795

इंदौर- 8507

उज्जैन- 2637

खंडवा- 6479

जबलपुर- 4293

ग्वालियर- 11,058

सागर- 14,220

रीवा- 6011

प्रत्येक जिले में खोले जाएंगे प्रशिक्षण केंद्र

साथ ही बताया कि, इस योजना के तहत हर जिले में एक या दो प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे साथ ही जिले में एक या दो आरएसटी और एनआरएसटी केंद्र खोले जाएंगे। इसके अलावा जो छात्र एडमिशन के लिए चिन्हित किए गए हैं उनको बिना टीसी के दाखिल किया जाएगा, वहीं इन केंद्रों में ऐसे बच्चों को पढ़ाया जाएगा जो स्कूल नहीं जाते।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT