कोरोना की दूसरी लहर में मृतकों के परिवारों को 1 लाख रुपए देगी MP सरकार
कोरोना की दूसरी लहर में मृतकों के परिवारों को 1 लाख रुपए देगी MP सरकार Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना की दूसरी लहर में मृतकों के परिवारों को 1 लाख रुपए देगी MP सरकार

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं इसे लेकर ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की दूसरी लहर में मृत हुए व्यक्ति के परिवार को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की घोषणा की है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, प्रदेश के पीड़ित परिवारों के साथ प्रदेश सरकार और हम पूरी दृढ़ता से खड़े हैं। जिसे देखते हुए राशि प्रदान की जा रही है ताकि यह राशि उन परिवारों का सहारा बन सके।

प्रदेश के विधायक साथियों से किया विचार साझा

इस संबंध में, प्रदेश के विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि, मेरे साथियों, यह समय पूरी क्षमता एवं सामर्थ्य के साथ जनता की सेवा करने का है। गरीबों और असमर्थों के नि:शुल्क इलाज के लिए हमने मुख्यमंत्री कोविड 19 उपचार योजना बनाई है। इसका लाभ आपके क्षेत्र के हर पात्र परिवार को मिले, यह आपको सुनिश्चित करना है। प्रदेश में पॉजिटिव केसेस की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन एवं दवाओं की व्यवस्था में हम दिन-रात लगे रहे और अंतत: आप सबके एवं जनता के सहयोग से हम कोविड 19 को नियंत्रित करने में सफल हुए। साथ ही कहा कि, मेरे विधायक मित्रों, प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आप और आपकी टीम जनता को देने के साथ उस योजना का लाभ पात्रों को दिलाइये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT