सांसद प्रज्ञा ने उठाए सवाल
सांसद प्रज्ञा ने उठाए सवाल Social Media
मध्य प्रदेश

क्वारेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्थाओं को लेकर सांसद प्रज्ञा ने उठाए सवाल

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के चलते कम होने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण काल के बीच बढ़ते संक्रमण के प्रभाव को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच ही विधानसभा में आयोजित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में भोपाल की बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी बात रखते हुए व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं।

क्वारेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्थाओं पर सांसद प्रज्ञा के सवाल

इस संबंध में, आयोजित बैठक के दौरान भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, राजधानी के क्वारेंटाइन सेंटर्स से लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। ऐसा क्यों हो रहा है? मैनिट में बनाए क्वारेंटाइन सेंटर में व्यवस्था दुरुस्त की जाएं। इसके साथ जिम के लिए भी जल्द गाइडलाइन जारी करें। साथ ही कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर में संक्रमितों की दैनिक जरूरतों का ध्यान रखा जाए।

बैठक में प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने भी उठाए सवाल

इस संबंध में, प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि,भोपाल में जिन होटलों को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया है उनके रेट बहुत ज्यादा हैं। आम दिनों की तरह यहां किराया नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि यहां कोई शाैकिया नहीं आता। बताते चलें कि इस बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT