अतिक्रमण की आड़ में तोड़ी दुकानें
अतिक्रमण की आड़ में तोड़ी दुकानें Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: नगर निगम और पुलिस की खुली पोल, अतिक्रमण की आड़ में तोड़ी दुकानें

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं भी सामने आती जा रही हैं, इस बीच राजधानी के तलैया थाना क्षेत्र में एक बदमाश के अवैध कब्जे को तोड़ने पहुंचे नगर निगम के कर्मचारियों से क्षेत्र के लोगों ने बहसबाजी की। दरअसल अतिक्रमण की आड़ में दो दुकानें शरीफ व्यापारियों की भी तोड़ दीं।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी के तलैया थाना क्षेत्र का है जहां नगर निगम और पुलिस की टीम बदमाश के अवैध कब्जे को हटाने गई थी लेकिन अतिक्रमण करते हुए दो दुकानें तोड़ दी। जिस पर बहसबाजी करते हुए व्यापारियों ने कहा कि उनके खिलाफ ना कोई शिकायत थी और ना ही उन्हें कोई नोटिस दिया गया। ऐसे में तोड़फोड़ की कार्रवाई करना सरासर गलत है। साथ ही व्यापारियों ने कहा कि कार्रवाई से पहले निगम और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी एकत्रित करने पर जोर देना चाहिये ।

नगर निगम के कर्मचारियों से क्षेत्र के लोगों ने की बहसबाजी

आपत्ति के बाद पुलिस और नगर निगम ने मानी अपनी गलती

इस मामले में व्यापारियों द्वारा आपत्ति लेने पर पुलिस और नगर निगम ने अपनी गलती मान ली और व्यापारियों का गुस्सा शांत करने के लिए निगम द्वारा जब्त किया हुआ सामान मौके पर वापस किया। इसके अलावा दुकान में हुई तोड़- फोड़ की मरमत कराने के लिए निगम और पुलिस तैयार हो गई है। वहीं थाना प्रभारी तलैया डीपी सिंह ने बताया कि फरहान पिता इस्माइल मुन्ने अपने आप को जिम ट्रेनर बताता है। उसके खिलाफ अड़ीबाजी, ड्रग्स, हत्या के प्रयास और गोली चलाने जैसे गंभीर अपराध है। वह थाने का निगरानी बदमाश है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT