Narottam Mishra Statement
Narottam Mishra Statement  Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

Bhopal: जन आशीर्वाद यात्रा समेत इन मुद्दों को लेकर बोले नरोत्तम मिश्रा

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) इन दिनों अपने बयानों को लेकर तेजी से चर्चा में बने हुए हैं, आज फिर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश के कई मुद्दों को लेकर बयान दिए हैं, जन आशीर्वाद यात्रा पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।

नरोत्तम मिश्रा ने दिया बयान :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ही अकेली ऐसी पार्टी है जो सत्ता में होते हुए भी आशीर्वाद लेने के लिए जनता के बीच जाती है, दूसरी पार्टियां तो सत्ता में आते ही जनता को ही आशीर्वाद देने लगती हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना :

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह पर फिर नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना, नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस शिक्षकों पर केवल घड़ियाली आंसू बहा रही है। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के समय शिक्षकों का क्या हाल था यह सबको पता है।शिक्षक कांग्रेस की असलियत अच्छी तरह जानते हैं, इसीलिए कांग्रेस नेताओं के लिए 'गो बैक' का नारा लगाते हैं।

कोरोना संक्रमण को लेकर बोले मंत्री नरोत्तम मिश्रा :

कोरोना संक्रमण को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 18 नए केस आए हैं, जबकि 15 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमण दर 0.23% और रिकवरी रेट 98.60% है। प्रदेश में कल कोरोना के कुल 77,333 टेस्ट हुए और अभी कुल एक्टिव केस 124 हैं।

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day 2021) पर किया ट्वीट "विश्व फोटोग्राफी दिवस पर कैमरे के जादूगरों को सलाम" नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित निवास पर विश्व फोटोग्राफी दिवस पर कैमरापर्सन बंधुओं का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT