Bhopal : नासिर खान को अतिक्रमण प्रभारी से किया गया मुक्त
Bhopal : नासिर खान को अतिक्रमण प्रभारी से किया गया मुक्त Social Media
मध्य प्रदेश

Bhopal : नासिर खान को अतिक्रमण प्रभारी से किया गया मुक्त, आकाश मिश्रा को सौंपी ये जिम्मेदारी

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में बीते दिनों अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इस मामले के बाद अतिक्रमण प्रभारी नसीर खान को हटाया गया है और उनकी जगह आकाश मिश्रा को यह जिम्मेदारी दी गई है।

इन क्षेत्रों के अतिक्रमण प्रभारी होंगे आकाश मिश्रा :

मिली जानकारी के मुताबिक अब गोविंदपुरा विधानसभा के साथ-साथ दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अतिक्रमण प्रभारी आकाश मिश्रा होंगे, अतिक्रमण प्रभारी नसीर खान को हटाकर आकाश मिश्रा को ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए अपर आयुक्त ने आदेश जारी कर दिए है।

अपर आयुक्त ने आदेश जारी कर लिखा है कि, प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टिगत आकाश मिश्रा, प्रभारी अतिक्रमण, गोविंदपुरा विधानसभा को अपने वर्तमान कार्यो के साथ-साथ दक्षिण-पश्चिम विधानससभा क्षेत्र के अतिक्रमण को नियंत्रण किये जाने संबंधी जिम्मेदारी भी सौंपा जाता है, वहीं नासिर खान को अतिक्रमण प्रभारी से मुक्त किया गया।

अपर आयुक्त ने किया आदेश जारी

जानिए पूरी खबर :

शनिवार को न्यू मार्केट इलाके में उस समय बवाल मच गया था जब नगर निगम की टीम वहां अतिक्रमण कर फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई करने पहुंची थी। इस दौरान नगर निगम की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, वहीं आरोपियों ने कर्मचारियों को लात-घूंसों से पीटा और उनके साथ झूमाझटकी कर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

नगर निगम कर्मचारियों पर हमले की ये दूसरी घटना :

इस हमले से गुस्साए नगर निगम कर्मचारी टीटी नगर थाने पहुंचे थे, उन्होंने हमला करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में क्षेत्रीय अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान ने बताया था कि हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस के हवाले किया गया। बता दें, नगर निगम कर्मचारियों पर हमले की ये दूसरी घटना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT