मास्क नहीं पहनने वालों को लिखना होगा निबंध
मास्क नहीं पहनने वालों को लिखना होगा निबंध Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल: पुलिस और प्रशासन की नई पहल, मास्क नहीं पहनने वालों को लिखना होगा निबंध

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ दिन प्रतिदिन संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं बता दें कि लोगों की लापरवाही से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, लगातार सरकार और पुलिस प्रशासन लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहा है, लेकिन कुछ लोग खुलेआम बिना मास्क के घूम रहे हैं, ऐसे में अब भोपाल में लोगों को सबक सिखाने पुलिस और प्रशासन ने शुरू की नई पहल।

भोपाल में जिसने मास्क नहीं पहना है उसे लिखना होगा निबंध :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है, अब जो लोग बिना मास्क के घर से बाहर निकलेंगे उन्हें अब लाउडस्पीकर पर बताना पड़ रहा है कि उन्होंने मास्क क्यों नहीं पहना और इस पर निबंध भी लिखना होगा कि मास्क नहीं पहनने की वजह क्या रही।

बिना मास्क पहने सड़कों पर घूम रहे हैं लोग :

बताते चलें कि कोरोना संक्रमण बढ़ने और प्रशासन की सख्ती के बावजूद लोग मान नहीं रहे हैं, इसलिए अब ऐसे लापरवाह लोगों को सबक सिखाने की तैयारी प्रशासन ने कर ली है, शिवराज सरकार लगातार लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रही है, लेकिन लोग हैं कि मान ही नहीं रहे हैं और बिना मास्क पहने सड़कों पर घूम रहे हैं, संक्रमण को न्‍योता दे रहे हैं।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कोरोना तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, इसका सबसे ज्यादा असर राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में दिख रहा है, कोरोना के बढ़ते मामलों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की भी चिंता बढ़ा दी है वहीं कोरोना संक्रमण बढ़ने की सबसे बड़ी वजह लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही ही है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच लोगों द्वारा नियमों के उल्लंघन करने और लापरवाही बरतने की खबरें तेजी से सामने आ रही है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- मास्क न लगाने वालों पर प्रशासन की बड़ी सख़्ती, लगवाई उठक-बैठक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT