राजधानी के सरकारी अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव
राजधानी के सरकारी अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव Social Media
मध्य प्रदेश

राजधानी के सरकारी अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव, फैली सनसनी

Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं भी सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही राजधानी के बैरसिया क्षेत्र के एक सरकारी अस्पताल के टॉयलेट में नवजात का शव मिला है। इस खबर से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।

क्या है पूरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के बैरसिया क्षेत्र स्थित शासकीय अस्पताल में एक नवजात के शव मिलने की सूचना मिली थी जिस पर अस्पताल ने जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं पुलिस को सूचना दी गई है। बताते चलें कि नवजात को किसने फेंका और किसने उसे जन्म दिया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जिसे लेकर इस मामले में अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस द्वारा की जा रही मामले पर पूरी जांच

इस संबंध में बताते चले कि बैरसिया क्षेत्र की पुलिस द्वारा सभी संभावनाओं और पहलुओं पर जांच कर रही है। जिस मामले में अब तक किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है। जहां पुलिस बच्चे की मां का पता लगाने के लिए बैरसिया, भोपाल और आसपास के जिले के अस्पतालों से जानकारी जुटा रही है। साथ ही डीएनए टेस्ट के आधार पर नवजात की मां का पता लगाया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT