दो दिन राजधानी में नर्मदा से सप्लाई नहीं
दो दिन राजधानी में नर्मदा से सप्लाई नहीं सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

Bhopal Water Crisis : आज और कल राजधानी में नर्मदा से सप्लाई नहीं

Irshad Qureshi

भोपाल, मध्यप्रदेश। सोमवार और मंगलवार को राजधानी में नर्मदा लाईन से पानी सप्लाई नहीं होगा। नर्मदा के लीकेज को सुधारने के लिए सप्लाई बंद रहेगी। यह लीकेज बावड़िया कलां ब्रिज के पास है, जो दो सप्ताह से खुला पड़ा है। दो दिन की कटौती से शहर की 15 लाख आबादी प्रभावित होगी। लेकिन निगम का दावा है कि दूसरी लाईनों से वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। कोलार लाईन से जुड़े इलाकों के टैंकरों को नर्मदा लाईन वाले इलाकों में सप्लाई के लिए लगाया जाएगा।

दरअसल होशंगाबाद रोड स्थित बावड़िया कलां ब्रिज के पास 1400 और 400 एमएम व्यास की पाईप लाइनों में लीकेज हो गया है। यह लीकेज बीते 15 दिन पहले हुआ था। राजधानी में जलसंकट न गहराए, इसलिए बरसात में इस लीकेज को सुधारने का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। शहर में मानसून ने दस्तक दे दी है, इसलिए अब नगर निगम इस लीकेज को सोमवार से सुधारने जा रहा है। इसके लिए 20 और 21 जून को शहर की 15 लाख आबादी को पानी सप्लाई नहीं होगा।

इन इलाकों में दो दिन सप्लाई नहीं :

सोमवार और मंगलवार को पुराने शहर के नारियलखेड़ा, टीला जमालपुरा सहित नए शहर के मानव संग्रहालय उच्च स्तरीय टैंक से सप्लाई वाले इलाके, जहांगीराबाद, बरखेड़ी, बैंक कालोनी, वसुंधरा कालोनी पूरा इलाका, एमपी नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सीआई कालोनी, बोगदा पुल, न्यू सुभाष नगर, अफजल कालोनी, मोमेनपुरा, बाल विहार, अशोका गार्डन, राजेन्द्र नगर, सेमरा उच्च स्तरीय टैंक, चांदबड़, नवीन नगर, डी ग्राउंड हाउसिंग बोर्ड कालोनी, जनता क्वार्टर, शहनशाह गार्डन उच्च स्तरीय टैंक से सप्लाई वाले इलाके, गौतम नगर क्षेत्र, रचना नगर, कस्तूरबा नगर, अशोका गार्डन, अशोक विहार, सेक्टर-ए, बी एवं अभिरूचि परिसर, पदमनाभम नगर, विकास नगर, ओल्ड सुभाष नगर, गोविन्द गार्डन, विकास नगर, अन्ना नगर, बावड़िया कलां, मिसरोद, रोहित नगर, इण्डस टाउन, सुरेन्द्र पैलेस, नारायण नगर, आरआरएल तिराहा, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, सेंचुरी अपार्टमेंट, साकेत नगर 9-ए, 9-बी, महेशमती, अरविन्द विहार, बागमुगालिया एक्सटेंशन, लहारपुर, पिपलिया पेंदे खां, बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, शक्ति विहार, समन्वय नगर, अवधपुरी क्षेत्र, खजूरीकला, न्यू शिव नगर, अलकापुरी, साकेत नगर (4-ए, 4-बी, 4-सी), 15 आनन्द नगर, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर, बिजली कालोनी, गदियापुरा, जेपी कालोनी, अशोक विहार, मानव विहार, बाल विहार, सूर्या कालोनी, रतनागिरी, काली 50, 60 एवं 100 क्वार्टर, सोनागिरी सेक्टर (ए, बी, सी) प्रकाश नगर, इन्द्रपुरी सेक्टर (ए, बी, सी) सतनामी नगर, राजीव नगर सेक्टर-ए, अर्जुन नगर, भारत नगर (जेके रोड), नरेला शंकरी, छत्तीसगढ़ लेबर कालोनी, 16 अयोध्या नगर, मीनाल रेसीडेंसी, गोविन्दपुरा एरिया, कोलुआ, झील नगर, सेमरा, कैलाश नगर, कटारा हाउसिंग बोर्ड पूर्ण क्षेत्र और छात्रावास एरिया में पानी सप्लाई नहीं होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT