अब अगले हफ़्ते लेगा मानसून विदाई
अब अगले हफ़्ते लेगा मानसून विदाई Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

MP मौसम: अब अगले हफ़्ते लेगा मानसून विदाई, हल्की सर्दी की दस्तक

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच मानसून को लेकर भी बदलाव का दौर जारी है इस बीच ही अक्टूबर की शुरुआत के साथ हल्की सर्दी की दस्तक के साथ ही रात के तापमान में गिरावट आना शुरू हो गई है। जिसके चलते मानसून की विदाई में देरी हो रही है।

मौसम विभाग ने जताए पूर्वानुमान

इस संबंध में, प्रदेश के मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल एक-दो दिन मौसम ऐसा ही बन रहेगा, तो वहीं आगामी 8 अक्टूबर के आसपास शहर में मामूली बूंदाबादीं व बादल छाने के आसार हैं। इसकी मुख्य वजह बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनना है।

अगले हफ़्ते हो सकती है मानसून की विदाई

इस संबंध में आगे अनुमान जताते हुए बताया कि, मानसून की विदाई अगले हफ्ते संभावित हो सकती है। साथ ही उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से पूर्वी मप्र में बारिश कहीं-कहीं बारिश हुई है। साथ ही बताते चलें कि आज यानि मंगलवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT