सीएम ने लगाया 'बेलपत्र का पौधा'
सीएम ने लगाया 'बेलपत्र का पौधा' Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल: श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के अवसर पर सीएम ने लगाया 'बेलपत्र का पौधा'

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) राज्य को हरा-भरा रखने के संकल्प के साथ नियमित रूप से हर दिन एक पौधा लगा रहे हैं, इसी क्रम में आज श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित स्मार्ट पार्क में बेलपत्र का पौधा लगाया है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि आज पवित्र श्रावण माह के द्वितीय सोमवार को भोपाल स्थित स्मार्ट पार्क में बेलपत्र का पौधा रोपने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, भगवान शिव समस्त जीवों का कल्याण करें, सभी का उद्धार करें, यही प्रार्थना है।

बताते चलें कि, सावन का महीना शुरू हो चुका है, इस बार श्रावण मास 25 जुलाई से 22 अगस्त रहेगा, सावन का महीना महादेव का सबसे प्रिय महीना है, भगवान शिव पर गंगाजल के साथ-साथ बेलपत्र चढ़ाने का विधान है। शिवपूजा में बेलपत्र का विशेष महत्व होता है। जब भी भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना होती है, तब शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाया जाता है।

उल्लेखनीय है कि, CM ने नर्मदा जयंती के अवसर पर 19 फरवरी, 2021 को अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था और उसी दिन पर पौधा लगाने का संकल्प सतत् जारी रखते हुए CM राज्य में हर दिन एक पेड़ लगा रहे हैं। अभी तक CM ने आम, पारिजात, सप्तपर्णी, नीम, सीता अशोक, गुल बकावली, शीशम, करंज, पुत्रजीवक, वटवृक्ष, पीपल, कदम, बाँस, हरसिंगार, गूलर, बेल, चंदन, महानीम, खिरनी, रुद्राक्ष जैसे पौधे लगा चुके हैं।

कोरोना संकट के बीच पौधारोपण की परंपरा तेजी से बरकरार है, साथ ही लोगों से आग्रह किया है कि, जन्मदिन, विशेष अवसरों या परिजनों की स्मृति में पेड़ लगाकर धरती को बचाने में योगदान दें। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- सीएम शिवराज' ने कई स्थानों पर लगाए पौधे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT