परवलिया क्षेत्र में भालू समेत शावकों की दहशत
परवलिया क्षेत्र में भालू समेत शावकों की दहशत Raj Express -RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: परवलिया क्षेत्र में भालू समेत शावकों की दहशत, किसान पर किया हमला

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का संकट जहां गहराया हुआ है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमण के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आते जा रही है इस बीच ही राजधानी के परवलिया इलाके से एक खबर सामने आईं है जहां क्षेत्र में भालू और उसके दो शावक की चहलकदमी की सूचना मिली है। जिसकी सूचना पर पुलिस और वन विभाग ने तलाश शुरू कर दी है।

क्या है पूरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना राजधानी भोपाल की है जहां के परवलिया इलाके में भालू दिखने से दहशत का माहौल बन गया, बताया जा रहा है कि, उसके साथ दो शावक भी है जो बीते 15 दिन से इलाके में घूम रहे हैं। जिसकी सूचना पहले ग्रामीणों द्वारा दी जा चुकी है। इसके साथ ही आज सुबह किसान पर भालू ने हमला कर दिया जिसके बाद हमला करने पर ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों ने जमकर हंगामा किया है।

ग्रामीणों ने क्षेत्र की थाना पुलिस को दी सूचना

इस घटना पर ग्रामीणों ने दहशत के माहौल में जहां भालू दिखने की सूचना क्षेत्र की थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी है। जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम द्वारा सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया जहां वन विभाग और पुलिस द्वारा सर्चिंग करने पर भालू और उसके दो शावकों के खेत के पास पग मार्क मिले हैं। जिसमें वन विभाग और पुलिस ने क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को नदी के पास लगे खेतों पर जाने से किया मना और सतर्क रहने की बात कही। भालू और उसके दोनों शावक अभी तक नहीं मिले हैं। तो वहीं वन विभाग ने परवलिया इलाके में भालू पकड़ने के लिए अपनी पूरी टीम लगा रखी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT