कोरोना से जंग जीते मरीजों को 4 से 8 सप्ताह बाद लगेगी वैक्सीन
कोरोना से जंग जीते मरीजों को 4 से 8 सप्ताह बाद लगेगी वैक्सीन Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना से जंग जीते मरीजों को 4 से 8 सप्ताह बाद लगेगी वैक्सीन, आदेश जारी

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की खतरनाक दूसरी लहर से लड़ने के लिए जहां लगातार प्रयास जारी हैं तो कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है इस बीच ही स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से रिकवर हुए मरीजों के लिए आदेश जारी किया है जिसके तहत 4 से 8 सप्ताह बाद ही वैक्सीन लगाने की बात कही है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कही बात

इस संबंध में, स्वास्थ्य विभाग ने सभी कलेक्टरों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेजों के डीन को आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया कि, सरकार के संज्ञान में यह आया है कि कोरोना के ठीक हुए मरीजों और स्वास्थ्य विभाग के अमले को संशय है कि रिकवरी के बाद ऐसे लोगों को वैक्सीन कब लगाई जाए। लेकिन यह तथ्य भी सामने आया है कि ठीक हुए मरीजों को प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने के बाद भी वैक्सीनेशन की आवश्यकता है। जिसे देखते हुए संदिग्ध मरीजों को छोड़कर स्वस्थ होने वाले मरीजों को वैक्सीन लगाई जाए।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश

प्रदेश में एक मई से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण

इस संबंध में, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब तक जहां कोरोना टीकाकरण की प्रकिया में दो चरण हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक मई से 18 साल से 45 साल की उम्र के बीच के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके लिए सरकारें तैयारी कर चुकी है। वहीं दो चरणों में अब तक कई लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT