शर्मा ने किया बड़ा दावा
शर्मा ने किया बड़ा दावा Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल: शर्मा ने किया बड़ा दावा, विश्वास है कि अगली बैठक शपथ के बाद होगी

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का संकट जहां व्याप्त है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक जगत में राजनेताओं के बीच बयानबाजी के दौर भी जारी है इस बीच प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बड़ा बयान सामने आया है जिसमें कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लगाया है।

गुना की घटना समेत अन्य मुद्दों पर बोले शर्मा

इस संबंध में, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, गुना की घटना में जिस तरह से दलित की पिटाई हुई है उसे अधमरा छोड़ा था वहीं उसके कपड़े फाड़कर निर्दयता की गई थी इसके खिलाफ भी आवाज तो उठाई जाएगी। वहीं बीजेपी के मंत्री अरविंद भदोरिया द्वारा जिस तरह से अपशब्दों का प्रयोग किया गया इस प्रकार की गुंडागर्दी के खिलाफ भी आवाज उठाई जाएगी। बीजेपी में जो वीरप्पन की भूमिका में था उसकी लड़की को युवा मोर्चा का पदाधिकारी बना दिया गया है।

उपचुनाव में पार्टी की मजबूती को लेकर किया दावा

इस संबंध में, आगे के पी सिंह को लेकर कहा कि कल वह विधायक दल की बैठक में थे, नरोत्तम मिश्रा गृह मंत्री है उनसे सभी विधायक मिल सकते हैं। इसके अलावा विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी की मजबूती को लेकर कहा कि, जिस प्रकार के सर्वे आ रहे है,इसलिए विश्वास है कि कमलनाथ जी के कहे अनुसार अगली बैठक शपथ के बाद होगी। इस कोरोना काल की वजह से लोग परेशान हैं सरकार पूरी तरह से फेल है। अब इस बार के चुनाव जनता लड़ेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT