पुलिस पर आरोप
पुलिस पर आरोप Neha shrivastava
मध्य प्रदेश

पुलिस पर चाकू से वार और पीट-पीटकर हाथ पांव फ्रेक्चर करने का आरोप

Author : Faraz Sheikh

राज एक्सप्रेस। कोहेफिजा थाना प्रभारी सहित स्टॉफ तथा शाहजहांनाबाद और कोतवाली पुलिस पर चार युवकों को पीट-पीटकर अधमरा करने के आरोप लगे हैं। इतना ही नहीं पुलिस पर कस्टडी में एक युवक की उंगली चाकू से काटने का गंभीर आरोप भी है। पुलिस ने इस कदर हैवानियत की है कि एक युवक मरणासन्न हालत में जेपी अस्पताल में भर्ती है। मारपीट का शिकार युवक की और से कोर्ट में दोषि पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने आवेदन लगाया है। जांच और कोर्ट के आदेश अनुसार आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

जानकारी के अनुसार तोफीक पिता इकराम अली इस्लामी गेट के पास शाहजहांनाबाद में रहते हैं। एडवोकेट वाहिद अली के माध्यम से उन्होंने कोर्ट में थाना कोहेफिजा के टीआई सुधीर अरजरिया, कोतवाली थाने के प्रधान आरक्षक सिलवेस्टर तिग्गा तथा शाहजहांनाबाद थाने के आरक्षक सुनील यादव व कोहेफिजा थाने के अज्ञात चार पांच पुलिसर्मियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने आवेदन दिया है।

आरोप है कि फरियादी का भाई औसाफ अपने मित्र के साथ गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए ताज पेट्रोल पंप कोहेफिजा थाने के पास गया था। जहां आरक्षक सुनील यादव ने औसाफ की गाड़ी में टक्कर मार दी। इस समय औसाफ के साथ सलमान, आसिफ व दानिश भी थे। सभी ने टक्कर का विरोध किया तो सुनील यादव ने झूमाझटकी की। इसी बीच कोतवाली थाने की डायल 100 में सवार प्रधान आरक्षक सिलवेस्टर तिग्गा गुजरते हुए रुके और सुनील के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। तीनों ने बचाव के लिए शोर मचाना शुरू किया तभी सुनील ने टीआई सुधीर अरजरिया व उनके स्टॉफ को बुला लिया। करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने मिलकर औसाफ तथा दोनों अन्य के साथ डंडो से जमकर मारपीट की।

इसके बाद में तीनों को हिरासत में लिया और थाना कोहेफिजा में फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया। थाने में तीनों को इतना पीटा की सभी के गंभीर फ्रेक्चर आए हैं। इतना ही नहीं दानिश के हाथ की एक उंगली को पुलिसवालों ने चाकू से थाने के अंदर ही काट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी है। तीनों का उपचार जेपी अस्पताल में चल रहा है और वह न्यायायिक अभीरक्षा में हैं। जहां औसाफ की हालत नाजुक बनी हुई है।

दानिश,औसाफ, सलमान और आसिफ चारों पुराने बदमाश हैं। सभी के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में गंभीर अपराध दर्ज हैं। बीती सात मई को चारों पेट्रोल टेंक पर लूटपाट की नीयत से पहुंचे थे। जहां आरोपियों ने मैनेजर के केबिन में तोडफ़ोड़ की थी। पेट्रोल टेंक मैनेजर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जब दबिश दी गई थी, वह बचने के प्रयास में छत से कूद गए थे। जिससे उन्हें चोट लगी है। पुलिस पर लगे आरोप निराधार हैं।
सुधीर अरजरिया, टीआई कोहेफिजा थाना

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT