DSP हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
DSP हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता Social Media
मध्य प्रदेश

DSP हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर सरकार द्वारा कई योजनाओं पर कार्य जारी है वहीं दूसरी तरफ कई आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है इस बीच ही आज यानि मंगलवार को राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहां DSP के बेटे के घर पेट्रोल बम फेंकने के मामले में मुख्य आरोपी रवि विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी से सामने आया है जहां DSP गोरेलाल अहिरवार की हत्या मामले में गवाही रुकवाने के लिए ये हमला किया गया था। बताते चलें कि, DSP गोरेलाल की हत्या मामले में आरोपी का दोस्त जेल में बंद है, आरोपी रवि विश्वकर्मा हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। जिसके बाद आज कार्रवाई की गई है।

अलग-अलग थानों में कई मामले हुए दर्ज

इस संबंध में बताते चले कि, आरोपी रवि विश्वकर्मा के खिलाफ अलग-अलग थानों में हत्या लूट समेत कई गंभीर मामलों में केस दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि, CCTV और मोबाइल लोकेशन के जरिए पुलिस ने आरोपी का पता लगाया था जिसके बाद अब आरोपी से पूछताछ में और भी खुलासे किए जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT