प्रज्ञा ठाकुर ने कमलनाथ की काबिलियत पर उठाए सवाल
प्रज्ञा ठाकुर ने कमलनाथ की काबिलियत पर उठाए सवाल Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कमलनाथ की काबिलियत पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य में जहां घातक कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं, कोरोना संकटकाल के बीच राजनीतिक जगत से कई मुद्दों पर बहसबाजी का दौर जारी है, अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बयान सामने आया है। भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना।

प्रज्ञा ठाकुर ने नाथ पर साधा निशाना :

बता दें कि अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वालीं भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने फिर बड़ा बयान दिया है, इस बार भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने बयान देते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की काबिलियत पर उठाये सवाल हैं।

कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं थे: प्रज्ञा ठाकुर

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बयान देते हुए कहा- कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं थे, कांग्रेस शासन में सब कमलनाथ की कठपुतली थे। बता दें कि कमलनाथ पर साध्वी के बयान के बाद बयानबाजी तेज होने के आसार।

वहीं, बताते चले कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हनीट्रैप की पेनड्राइव अपने पास होने का दावा कर मुश्किल में फंस गए है, हनीट्रैप मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हनीट्रैप वाले बयान को अपनी जांच में शामिल कर लिया है, इस मामले को लेकर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कमलनाथ को कटघरे में खड़ा किया है, उन्होंने बयान जारी कर कहा कि पेन ड्राइव अपने पास रखना अपराध है। यह जांच के दायरे में आता है।

इस मामले में हनीट्रैप की जांच कर एसआईटी ने उन्हें 2 जून को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है, एसआईटी ने कमलनाथ से पेन ड्राइव की भी मांग की है। साथ ही नोटिस में 2 जून को पूछताछ करने के लिए श्यामला हिल्स स्थित उनके आवास पर पहुंचने का जिक्र किया है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- हनीट्रैप मामले में अपने बयान को लेकर फंसे कमलनाथ, SIT ने जारी किया नोटिस

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT